राज्य स्थापना की रजत जयंती पर उत्तराखंड पहुंचेगी राष्ट्रपति मुर्मु, हरिद्वार से नैनीताल तक आध्यात्मिक और शैक्षणिक यात्राओं का संगम
Uttarakhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रविवार से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। उनके कार्यक्रमों की शुरुआत हरिद्वार से होगी, जहां वह पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, उनका विमान रविवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा, जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से हरिद्वार रवाना होंगी।
सुबह लगभग 11 बजे राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचेंगी और वहां छात्रों को दीक्षा देंगे। इस मौके पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी। हरिद्वार प्रवास के बाद राष्ट्रपति दोपहर में देहरादून लौटेंगी, जहां वह राष्ट्रपति निकेतन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी।
विधानसभा में 25 वर्ष की उपलब्धियों पर डालेंगी प्रकाश
इस दौरान वे उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) और विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
125 वर्ष पुराने राजभवन की ऐतिहासिक विरासत को देंगी सम्मान
राष्ट्रपति मुर्मु सोमवार शाम नैनीताल के लिए रवाना होंगी। वहां शाम साढ़े पांच बजे वे नैनीताल राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगी।
मंगलवार को राष्ट्रपति बाबा नींब करौरी आश्रम, कैंचीधाम में दर्शन के लिए जाएंगी, जहां वे आध्यात्मिक शांति के क्षण बिताएंगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी और छात्रों को सफलता के मंत्र देंगी।
अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रपति सीधे नैनीताल से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
