ठगों के झांसे में न आएं भक्त, वृंदावन के अलावा कहीं नहीं है आश्रम : प्रेमानंद महाराज

मथुरा। मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानन्द महाराज और उनके आश्रम के नाम पर ’दुकानें’ चल रही हैं। ऐसी जानकारी होने पर आश्रम की ओर से शुक्रवार सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें भक्तों से सावधान रहने की अपील की है। नोटिस में कहा गया है कि आश्रम का नाम जोड़कर कोई भी व्यक्ति, … Continue reading ठगों के झांसे में न आएं भक्त, वृंदावन के अलावा कहीं नहीं है आश्रम : प्रेमानंद महाराज