नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कृषि, ग्रामीण विकास और पत्रकारिता में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए चौधरी चरण सिंह पुरस्कार 2024 प्रदान किए।
मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील
उप राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह पुरस्कार 2024 में कृषि, ग्रामीण विकास और पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया। सुश्री नीरजा चौधरी को व्यावहारिक पत्रकारिता के प्रति समर्पण के लिए कलाम रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया।
जल संरक्षण में अग्रणी प्रयासों के लिए ‘भारत के जलपुरुष’ डॉ. राजेंद्र सिंह को सेवा रत्न पुरस्कार दिया गया। कृषि अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए डॉ. फिरोज हुसैन को कृषक उत्थान पुरस्कार प्रदान किया गया। कृषि उत्कृष्टता में योगदान के लिए प्रीतम सिंह को किसान पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।