सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में डीएम डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने कहा कि सभी जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, संबधित अधिकारीगण, केन्द्र पर्यवेक्षक निर्धारित प्रक्रियानुसार परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगन, सजगता, आत्मानुशासन एवं समयबद्धता से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्व परीक्षाओं की भांति पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न करायी जाये। इसकी संवेदनशीलता, शुचिता एवं पारदर्शिता किसी भी स्तर पर भंग न हो, यदि कोई भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। डीएम डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। जनपद में काफी संख्या में अभ्यर्थियों का मूवमेंट होगा। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसलिये अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। परीक्षाथियों को ठहरने के लिए उचित प्रबन्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में महिला अभ्यर्थी भी शामिल होंगी, उनकी सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये।
अभ्यर्थियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए एवं उनके बैग इत्यादि रखवाने की उचित व्यवस्था की जाए। डीएम ने परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा अवधि के दौरान फोटो स्टेट, साइबर कैफे, स्टेशनरी आदि की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जोनल, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी कमी ना रहे। इसके साथ ही कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित सभी अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली हेतु ससमय परीक्षा केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर भर्ती बोर्ड के अनुदेशों के अनुरूप परीक्षा के दिन समस्त अपेक्षित कार्यवाही समय पर सम्पादित करेंगे।
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षा के संबंध में भर्ती बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। कक्ष निरीक्षकों की परीक्षा से एक दिन पहले अच्छी तरह से ब्रीफिंग करा दी जाये। मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा ने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के लिए साफ शब्दों में सभी को सचेत किया कि यह संवेदनशील परीक्षा है। सभी मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र पर्यवेक्षक निर्देश पुस्तिका का अध्ययन ध्यान से कर लें और एक एक प्वाइंट को सभी लोग अच्छी तरह समझ ले, अगर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराए। इसकी निगरानी उच्च स्तर से भी की जायेगी इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करें। परीक्षा पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
पुलिस बल पूर्णतः सक्रिय रहेगा इसलिए परीक्षाओं की संवेदनशीलता को समझते हुए कोई भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगा। संलिप्तता और गड़बड़ी की स्थिति में कडी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा सीसीटीवी के निगरानी में होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा दोनों दिन दो-दो पालियों में होगी। इसके लिए जिले में 47 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 90432 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 06 जोनल, 16 सेक्टर और 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रत्येक पाली में 22608 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आर्य कन्या इण्टर कालेज मटिया महल खालापार निकट दाल मण्डी पुल थाना कोत०नगर, राजकीय इण्टर कालिज नेहरू मार्किट थाना कोत०नगर, राजकीय कन्या इण्टर कालेज चकरीता रोड थाना कोत०नगर, बी०डी० बाजोरिया इण्टर कालेज बेहट रोड निकट बेहट बस स्टेण्ड थाना कोत०नगर, एस०डी० एण्टर कालेज चकरोता रोड थाना को०नगर, इण्डस्ट्रीयल मुस्लिम गल्स इण्टर कालेज आतिश बाजान कम्बोह का पुल थाना मण्डी, जे०वी० जैन इण्टर कालेज मातागढ कलसिया रोड निकट ओल्ड चिलकाना बस स्टेण्ड थाना मण्डी, जे०बी०एस० हिन्द कन्या इण्टर कालेज पिलखनतला रायवाला थाना मण्डी, लार्ड महावीरा एकेडमी निकट चिलकाना बस स्टैण्ड थाना मण्डी, स्टार पेपर मिल्स सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज बाबा लाल दास मार्ग गाधी कालोनी थाना मण्डी, राजकीय इण्टर कालेज मण्डी समिति रोड कल्पना तिराहा कमेला रोड थाना कुतुबशेर, अमर शहीद मेमोरियल कन्या इण्टर कालेजए मानकमऊ गंगोह रोड थाना कत्बशेर, अमर शहीद मेमोरियल इण्टर कालेजए मानकमऊ गंगोह रोड थाना कुतुबशेर, इस्लामिया इण्टर कालेज ईदगाह रोड थाना कुतुबशेर, गुरू नानक गल्स इण्टर कालेज निकट गाँधी पार्क थाना कुतुबशेर, गुरू नानक इण्टर कालेज अम्बाला रोड थाना कुतुबशेर, वीर सुभाष मैमोरियल इण्टर कालेज मानकमऊ नकुड रोड थाना कुतुबशेर, आर०सी० पब्लिक इण्टर कालेज पेपर मिल रोड गली.02 हिम्मतनगर थाना सदर बाजार , एस०ए०एम इण्टर कालेजए देहरादून रोड निकट घण्टाघर थाना सदर बाजार, केसीसीपी आर्य कन्या इण्टर कालेज कोर्ट रोड गिल कालोनी थाना स०बाजार, बी०एच०एस० इण्टर कालेज मिशन कम्पाउण्ड निकट गन्ना सोसायटी थाना सदर बाजार, महर्षि दयानन्द इण्टर कालेज नवीन नगर निकट मदर टेरेसा चरिटी होम थाना सदर बाजार, सनसाईन इण्टर कालेज नवादा रोड थाना सदर बाजार, न्यू शालू पब्लिक स्कूल फतेहपुर जट थाना सदर बाजार, जया पब्लिक इण्टर कालेज जनक नगर सपना टाकिज के सामने थाना जनकपुरी, अभिनव हाईस्कूल हलालपुरए चिलकाना रोड थाना को०देहात, डीएवी पब्लिक स्कूल रसूलपुर थाना कोत देहात, थाना कोत० देहात,दयानन्द एग्लो वैदिक इण्टर कालेज गौरव विहार कालोनी मल्हीपुर रोड किसान धर्मकांटे के सामने थाना को देहात, महर्षि दयावती मार्डन इण्टर कालेज मदन इन्क्लेव कालोनी निकट यमुना एक्शन प्लांट मल्हीपुर रोड, एल्पाईन पब्लिक स्कूल चिलकाना रोड थाना कोत देहात, सेंट मेरीज स्कूल चिलकाना रोड निकट हलालपुर थाना कोत देहात, डी०डी०एम० इण्टर कालेज दमकडी चिलकाना रोड थाना कोतदेहात, ब्राउनवूड पब्लिक स्कूल चिलकाना रोड थाना कोत०देहात, सियाराम इण्टर कालेज दिनारपुर गागलहेडी अग्रसेन चेक भगवानपुर रोड थाना गागलहेडी, एच०बी०एच० इण्टर कालेज गागलहेडी देहरादून रोड थाना गागलहेडी, पी०जी० पायस इण्टर कालेज गागलहेडी मुजफ्फरनगर रोड थाना गागलहेडी, राजकीय इण्टर कालेज कैलाशपुर थाना गागलहेडी, किशान विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पानसर थाना बेहट, नेहरू शान्ति विद्या निकेतन इण्टर कालेज कलसिया बेहट रोड थाना बेहट, महर्षि दयानन्द इण्टर कालेज कलसिय, जनता इण्टर कालेज कस्बा व थाना बेहट, जनता इण्टर कालेज अहमदपुर ब्रहामण अम्बाला रोड निकट मेडिकल कालेज थाना, दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कालेज कस्बा व थाना सरसावा, जनता इण्टर कालेज कस्बा व थाना सरसावा, डी०सी० जैन इण्टर कालेज सरसावा अम्बाला रोड निकट बस स्टैण्ड सरसावा थाना सरसावा, सरदार वल्भभाई पटेल इण्टर कालेज जन्धेडा समसपुर थाना रामपुर मनि० एवं गौचर कृषि इण्टर कालेज कस्था थाना रामपुर मनिहारान को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र पर्यवेक्षक सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे।