मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में शिव चौक पर डीएम अरविन्द मल्लपा बंगारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे है। वही डीएम ने शिव चौक व कावंड कंट्रोल रूम का ऑचक निरिक्षण भी किया। मुजफ्फरनगर वासियों से अपील कि की किसी भी तरह कि परेशानिया हो तो सूचना कंट्रोल रूम पर दे। सभी एडीएम,एसडीएम, प्रसासनिक अधिकारी सड़को पर मौजूद है कावंड यात्रा सकुशल चल रही है। किसी भी समस्या ने निपटने को प्रसासनिक अधिकारी 24 घंटे मौजूद है। डीएम अरविन्द मल्लपा बंगारी ने कहा कि कोई भी भार्मक खबर फैलाने से पहले जांच कर ले।