Monday, April 28, 2025

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार सहित जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड व शीत लहर के दृष्टिगत निराश्रित व्यक्तियों के हितार्थ अस्थाई व स्थाई रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीटकर हत्या, सैलून से लौटते समय प्रधान पुत्रों ने दिया घटना को अंजाम

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज साईं मंदिर के समीप स्थापित रैन बसेरे एवं रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन बसेरे, एवं जानसठ फ्लाईओवर, भोपा फ्लाईओवर सहित रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर के एसएसपी समेत 52 आईपीएस अफ़सरों का हुआ प्रमोशन, अभिषेक सिंह डीआईजी बने

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि रैन बसेरों में कोई भी आगंतुक/निराश्रित जमीन पर न सोने पाए तत्काल फोल्डिंग पलंग व अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जाए।  उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में अगर कोई जमीन पर सोता मिलेगा, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में लाखों की सिगरेट चोरी का हुआ खुलासा, 50 लाख की नकदी समेत 28 लाख की सिगरेट बरामद

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड और शीत लहर में कोई भी व्यक्ति सड़कों पर सोता न दिखाई दे, उनको तत्काल रैन बसेरों में भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में आश्रय लिये हुए व्यक्तियों को नव वर्ष की बधाई भी दी।

मुज़फ्फरनगर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला व्यक्ति का शव, पीडब्लूडी में था कार्यरत्त

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रज्ञा सिंह,सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय