Wednesday, January 22, 2025

नोएडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक रैन बसेरा व शेल्टर होम बनाने के डीएम ने दिए निदेश

नोएडा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अत्यधिक ठंड एवं शीत लहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए जनपद गौतमबुद्व नगर में आश्रयहीन व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा व शेल्टर होम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा रैन बसेरे व शेल्टर होम में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए।

 

पिछले 10 साल में 15 लाख भारतीयों ने छोड़ दी देश की नागरिकता, सबसे ज़्यादा गुजरातियों को लग रहा देश में अब खतरा !

 

 

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अत्यधिक ठंड एवं शीत लहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

उन्होंने कहा कि जनपद में अत्यधिक ठंड एवं शीत लहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा आश्रयहीन व्यक्तियों के लिए रेन बेसरों व शेल्टर होम विभिन्न स्थानों पर बनाए जाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति रात में सड़क या फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हो।

 

 

मुज़फ्फरनगर में 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक और कोषागार, आज से मीरापुर के आसपास ठेके भी रहेंगे बंद !

 

उन्होंने बताया कि इन रैन बसेरों व शेल्टर होम में रुकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड से बचने के लिए आवश्यक समस्त उपाय गद्दे, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि का प्रबंध निशुल्क एवं रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

 

 

 

डीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी चैराहों का निरीक्षण किया जाए। कोई भी व्यक्ति रोड पर सोता हुआ ना मिले, हर व्यक्ति को रेन बसेरा और कंबल की व्यवस्था की जाए। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि कोटेदार द्वारा गरीब लोगों को चिन्हित कराके उनके लिए कंबल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने रैन बसेरों व शेल्टर होम में तैनात केयरटेकर का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर एवं अलाव जलाए जाने के लिए चिह्नित स्थानों की सूची फोटोग्राफ सहित यथाशीघ्र जिला आपदा विशेषज्ञ गौतमबुद्ध नगर को उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक के मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप सिंह प्रमेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर चारूल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!