Saturday, July 6, 2024

तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर बार एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारेह, पहुंची डीएम

कैराना। जिलाधिकारी शामली द्वारा तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बार एसोसिएशन द्वारा बार भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें डीएम एसपी स्वागत किया गया।

बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन द्वारा बार भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंची जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर व एसपी शामली अभिषेक झा का अधिवक्तागणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी शामली अभिषेक ने कहा कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार नही होना चाहिए। अगर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत बताएं, तत्परता के आधार पर समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि बार और बैंच के बीच आपसी संबंध मधुर हैं। पूर्व में न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे व प्रकाश व्यवस्था की सुविधाएं की जा चुकी है। अधिवक्तागणो द्वारा चैंबर की मांग की गई है,जिसे व्यक्तिगत रूप से पूरा किया जाएगा। आप पीड़ितों को न्याय दिलाते हैं,हम आपकी समयों के प्रति गंभीर हैं।समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि शामली तैनाती के बाद बहुत चेलेंजों का सामना करना पड़ा है,लेकिन जनपद की जनता के सहयोग के कारण कोई समस्या नही आई। कैराना में पोस्टिंग होने पर अधिकारी डरते थे, लेकिन परस्थितिया बिल्कुल अलग है।कैराना आज विकास के लिए जाना जाता है। इस दौरान बार दोनों आला अधिकारियों द्वारा एसोसिएशन के कलेंडर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम को एसडीएम सदर विशु राजा, एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस दौरान बाबू इंतजार,मुस्तफा,शक्ति सिंघल,शैलेंद्र कुमार, सरवेज जंग,बीपीएस चौहान,बाबू करतार,पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह चौहान, बाबू राधेश्याम, सलमान पंवार,राजकुमार चौहान सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय