कैराना। होली पर्व के से पूर्व कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक नवागत डीएम रविंद्र सिंह, एसएसपी अभिषेक की मौजूदगी में संपन्न की गई। बैठक में उपस्थित गणमान्य को पर्व पर कानून व्यवस्था में पुलिस- प्रसाशन का सहयोग देने की अपील जिम्मेदार लोगों से की गई।
शुक्रवार को कोतवाली परिसर में आगामी होली व शबेबरात पर्व को नगर एवं क्षेत्र में आपसी भाईचारे व सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नवागत जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा की गई। वही एसएसपी अभिषेक भी मौजूद रहें।
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि होली का त्योहार भाईचारे की सीख देता है। दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत न पहुँचे आपसी प्यार मुहब्बत से होली व शबेबरात के पर्व मनाए। एसएसपी ने कहा कि पर्व पर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायगी। किसी भी स्थान पर कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे एवं पर्व को शांतिपूर्ण मानने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
एडीएम संतोष सिंह ने कहा कि पर्व से पूर्व सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा। सीडीओ शम्भूनाथ तिवारी ने कहा कि होलिकादहन वर्षों से किए जारहे स्थानों पर ही किया जाए कोई नई परंपरा जीवित नहीं की जाएगी।
इस दौरान एसडीएम शिवप्रकाश यादव, सीओ अमरदीप कुमार मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी मौजूद रहें। नवागत डीएम रविंद्र सिंह को प्रमुख समाजसेवी मोहन लाल आर्य एवं अन्य ने पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कई दर्जन लोग मौजूद रहें।