शामली। वाहनों के चक्का जाम के चलते दो दिन से जिले में घरेलू और कॉमर्शियल गैस की आपूर्ति बाधित रही।
गोदाम इंचार्ज अजय संगल ने बताया कि पिछले दो दिनों से जिले में गैस सिलेंडर की गाडियां नही पहुंची, जिससे सभी गैंस एजेसियां पर सिलेंडर न पहुंचने से उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नही पहुंच सके है और उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। प्रतिदिन जिले में 25 हजार गैस सिलिंडरों का वितरण होता है।
सिलिंडर आपूर्ति न होने के कारण अधिकतर गोदाम खाली हो गए हैं। इसके अलावा कंपनियों के दूध की गाडियों भी दो दिनों से प्रभावित रही। मधुसूदन के शामली इंचार्ज अवध संगल ने बताया कि जिले में प्रतिदिन करीब 20 टन दूध पहुंचता है लेकिन हडताल के चलते पिछने दो दिनों से दूध नही पहुंच सका। कल से दूध की आपूर्ति की जायेगी।