मेरठ। रैपिड निर्माण के चलते दिल्ली रोड के 165 व्यापारियों की दुकानों का अधिग्रहण किया जाना है। व्यापारियों के लिए न मुआवजा निश्चित किया गया है और न ही दुकान के बदले दुकान देने का आश्वासन दिया गया है। व्यापारी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एसडीएम से मिले और दुकान के बदले किस्तों पर रैपिड स्टेशन के पास दुकानें मांगीं।
व्यापारी हरबंस सिंह ने बताया कि शहर की 165 दुकानें हैं जिनका रैपिड निर्माण के चलते कार्य प्रभावित हुआ है। बहुत सी दुकानों के लिंटर, फर्श और दीवारों में दरारें आ गई हैं। दिल्ली रोड जगदीश मंडप से रामलीला ग्राउंड तक दोनों तरफ की 65 दुकानों का कुछ ज्यादा तो कुछ का कम हिस्सा अधिग्रहण किया जाएगा लेकिन अभी तक मुआवजे की रकम तक नहीं बताई गई।
अपनी मांगों को लेकर व्यापारी कचहरी स्थित कार्यालय में एसडीएम से मिले और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारी मनप्रीत सिंह ने कहा कि दिल्ली रोड के पूर्व और पश्चिमी छोर पर दोनों तरफ दस दुकानें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी। ऐसे में इन व्यापारियों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
व्यापारी दिनेश ने कहा कि अभी तक व्यापारियों की किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई है। मुनीश भारद्वाज ने कहा कि संयुक्त व्यापार संघ सहित शहर के प्रमुख संगठनों को साथ लेकर व्यापारियों की मांगों को मजबूती के साथ जिला प्रशासन के सामने रखा जाएगा। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर उचित मुआवजा और दुकान के बदले दुकान की मांग की जाएगी। इस दौरान अनिल, अरुण, मुनीश, राहुल सिंघल, पुनीत, अजय ठाकुर आदि मौजूद रहे।