नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तमिलनाडु के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता सी. विजय भास्कर के ठिकानों पर छापा मारा है। एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो मामलों में की है।
ईडी ने विजय भास्कर के 25 ठिकानों पर दबिश दी है। यह कार्रवाई फिलहाल जारी है। वर्ष 2022 में तमिलनाडु की विजिलेंस टीम ने भास्कर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच की थी। ईडी की यह कार्रवाई विजिलेंस जांच के आधार पर हो रही है।