मुजफ्फरनगर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र में रुड़की रोड बिजलीघर पर तैनात टीजी-2 मनीष गुप्ता को एंटी करप्शन टीम ने 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद की है, जिसमें मनीष गुप्ता पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। टीम ने मौके पर पहुंचकर मनीष गुप्ता को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सिविल लाईन क्षेत्र के कच्ची सड़क महमूद नगर निवासी जहांगीर अली से टेम्पर्ड मीटर पर लगा जुर्माना समाप्त करने के लिए विद्युतकर्मी मनीष गुप्ता ने पांच हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन टीम सहारनपुर शाखा से की थी।
शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाते हुए आज सबस्टेशन रूडकी रोड पर तैनात टीजी-2 मनीष गुप्ता को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया और सिविल लाईन थाने लाकर मुकदमा दर्ज कराया गया।
शिकायतकर्ता जहांगीर अली ने बताया कि उसके मीटर पर 1.78 लाख का जुर्माना लगाकर आधे में फैसला करने की बात कहकर मनीष गुप्ता ने पांच हजार की रिश्वत ली थी।