ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरा फरार हो गया था, जिसे कांबिंग करके पकड़ा गया।
बीती रात चार मूर्ति चौराहे पर चेकिंग के दौरान राइस चौक की ओऱ जाने वाले रोड पर हुई पुलिस मुठभेड के के बाद बदमाश अमन को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से अमन घायल हो गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए बदमाश पवन गुप्ता को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल व 3 लूटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरापियों ने बताया कि तीनों मोबाइल फोन में से 1 मोबाइल फोन इन्होंने सलारपुर सेक्टर 39 तथा 2 मोबाइल अन्य जगह से छीने हैं तथा बरामद मोटरसाइकिल अभियुक्तों ने ओखला दिल्ली से पिछले वर्ष चोरी की थी। बदमाश अमन के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के 10 मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं।