Friday, November 22, 2024

बेहट रोड पर दो दर्जन दुकानों से हटाया अतिक्रमण, चार दुकानदारों से आठ हजार रुपये जुर्माना भी वसूला

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज बेहट रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नाला सफाई में अवरोध बन रहा दो दर्जन दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान चार दुकानों से आठ हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। नालों पर अतिक्रमण सम्बंधी शिकायत जनसुनवाई मंे भी आयी थी।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम ने आज बेहट रोड पर सेंट थॉमस स्कूल से स्टार पैलेस तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम अधिकारी जेसीबी लेकर आज दोपहर जब बेहट रोड पहुुंचे तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। पिछले दो दिन से निगम द्वारा एनाउंस कर दुकानों के सामने से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर आज सहायक नगरायुक्त व अतिक्रमण प्रभारी शिवराजसिंह के नेतृत्व में निगम अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे और अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर कार्रवाई शुरु कर दी।

कार्रवाई के दौरान करीब दो दर्जन दुकानों से स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। कुछ लोगों ने नालों के ऊपर न केवल टीन शेड डाल लिए थे बल्कि साइड में दीवारें भी खड़ी कर अतिक्रमण कर लिया था। जेसीबी की मदद से ऐसा सब अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। चार दुकानदारों से आठ हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह ने बताया कि नालों पर किये गए अतिक्रमण के कारण नालों की सफाई में काफी कठिनाई आ रही थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा किसी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, हेमराजसिंह, शिवकुमार, प्रवीन, प्रदीप, जगपाल, पवन व  मौ.तौसीफ आदि शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय