पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली’ का जलवा, थामा और एक दीवाने की दीवानियत को जोरदार मात
Baahubali The Epic Collection: देशभर के सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई बाहुबली द एपिक ने पहले ही दिन ऐसा धमाका किया कि बॉक्स ऑफिस के सारे अनुमान पीछे छूट गए। एसएस राजामौली की आइकॉनिक फ्रेंचाइजी से जुड़े इस री-एडिटेड वर्जन को लेकर दर्शकों में शुरू से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फिल्म के शो सुबह से ही फुल नजर आए और इसका असर सीधे कमाई पर दिखा। बाहुबली की लोकप्रियता और राजामौली की शानदार निर्देशन शैली ने फिल्म को पहले दिन ही बड़ी ओपनिंग दिला दी।
दो नई रिलीज फिल्मों की ओपनिंग कमाई रही बेहद कमजोर
पहले दिन का कलेक्शन देख इंडस्ट्री हुई दंग
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बाहुबली द एपिक ने पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग दर्ज की। खास बात यह रही कि यह कमाई किसी छुट्टी वाले दिन नहीं, बल्कि नॉन-हॉलीडे रिलीज के बावजूद हासिल हुई। इस प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि बाहुबली ब्रैंड की लोकप्रियता समय के साथ और ज्यादा मजबूत हुई है। फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि वीकेंड पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में और भी बड़े नंबर ला सकती है।
क्या है ‘बाहुबली द एपिक’ की खासियत
यह फिल्म बाहुबली 1 (बाहुबली द बिगनिंग) और बाहुबली 2 (बाहुबली द कॉन्क्लूजन) का री-एडिटेड वर्जन है, जिसे एक लंबी फीचर फिल्म के रूप में तैयार किया गया है। दर्शक अब पूरे बाहुबली गाथा को एक ही स्क्रीनिंग में देख सकते हैं। फिल्म का रन-टाइम 3 घंटे 45 मिनट है, जिसमें इंटरवल तक बाहुबली 1 की कहानी और इंटरवल के बाद दूसरा पार्ट दिखाया गया है। यह प्रयोग उन दर्शकों के लिए बेहद खास साबित हो रहा है जो एपिक स्तर की कहानी को बिना रुकावट महसूस करना चाहते हैं।
दर्शकों की प्रतिक्रिया से बढ़ी फिल्म की रफ्तार
थिएटर से बाहर निकल रहे दर्शकों ने फिल्म को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर भी बाहुबली द एपिक को लेकर चर्चा तेज है। कई दर्शकों ने लिखा कि दोनों फिल्मों को एक साथ देखने का अनुभव उन्हें बड़े पर्दे पर फिर से बाहुबली के युग में ले आया। वहीं, ट्रेड पंडितों के अनुसार यह फिल्म वीकेंड में बहुत बड़े उछाल के साथ नंबर पेश कर सकती है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनना तय माना जा रहा है।
