धर्मेंद्र की सेहत में लगातार सुधार, ब्रीच कैंडी से घर लौटे, अमिताभ बच्चन ने भी की मुलाकात
मुंबई। बॉलीवुड के 'ही-मैन' और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89 वर्ष) की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। सांस लेने की तकलीफ के कारण 12 दिन पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किए गए धर्मेंद्र को बुधवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब उनका जुहू स्थित घर पर ही इलाज और स्वास्थ्य लाभ चलेगा, जिसकी निगरानी के लिए डॉक्टर्स की एक विशेष टीम लगातार मौजूद है।
घर पर डॉक्टर्स की निगरानी और अमिताभ बच्चन की मुलाकात
धर्मेंद्र के घर लौटने के बाद से ही उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर रख रही है।
-
गुरुवार शाम करीब 6 बजे डॉक्टर्स की टीम को उनके रूटीन चेकअप के लिए घर से बाहर निकलते देखा गया, जिन्होंने उनकी तबीयत को पहले से बेहतर बताया।
-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे। अमिताभ ने धर्मेंद्र का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
फैंस का जमावड़ा और सुरक्षा व्यवस्था
धर्मेंद्र के घर लौटने की खबर सुनकर उनके जुहू स्थित घर के बाहर फैंस का तांता लगना शुरू हो गया है। फैंस हाथों में तख्तियां लिए हुए हैं और 'गेट वेल सून धरम जी' के नारे लगा रहे हैं।
-
एक फैन ने कहा कि वह बस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि धर्मेंद्र जी पूरी तरह ठीक जाएं।
-
फैंस की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और नए सिरे से बैरिकेडिंग की गई है।
-
धर्मेंद्र के चचेरे भाई गुड्डू धनोआ भी उनसे मिलने पहुंचे और बाहर आकर बताया कि धर्मेंद्र जी की तबीयत में सुधार हो रहा है।
सनी देओल और गोविंदा का बयान
अभिनेता सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें मीडिया और जनता से अटकलबाजी न करने और परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की गई है। बयान में धर्मेंद्र के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए आभार व्यक्त किया गया है।
वहीं, अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता गोविंदा ने भी धर्मेंद्र जी के घर लौटने पर खुशी जताई। गोविंदा ने कहा, "मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। ऊपरवाले ने एक ऐसी शख्सियत दी है देश में... वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं।" गोविंदा को ज्यादा वर्कआउट करने के कारण मंगलवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
