Meera Vasudevan: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा मीरा वासुदेवन ने अपने तलाक की खबर साझा कर फैंस को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने निजी जीवन में हुए इस बदलाव को सार्वजनिक किया। खबर सामने आते ही फैंस और फिल्म जगत के लोगों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।
मीरा वासुदेवन की पहचान कई भाषाओं में बनी मजबूत
मीरा वासुदेवन ने मलयालम फिल्मों के जरिए जहां अपनी खास पहचान बनाई, वहीं तमिल, हिंदी और तेलुगु सिनेमा में भी वे दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही हैं। फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं। उनकी एक्टिंग versatility और प्राकृतिक प्रदर्शन की वजह से वे कई क्षेत्रों में सराही जाती हैं।
खुशियों और शांति से भरा नया सफर
एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा- “मैं एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन, आधिकारिक तौर पर यह घोषणा करती हूं कि अगस्त 2025 से सिंगल हूं। मैं अपनी जिंदगी के बेहतरीन और शांति से भरे दौर से गुजर रही हूं।”