छह दिन में 60 करोड़ के करीब पहुंची तेजा सज्जा की फिल्म, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार- Mirai Box Office

Mirai Box Office: तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ रिलीज के छह दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। दर्शकों की भीड़ थिएटर्स में लगातार उमड़ रही है और फिल्म की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को रिलीज के छठे दिन फिल्म ने 2.89 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह ‘मिराय’ का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.89 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त शुरुआत
वीकडेज़ में भी बरकरार रफ्तार
फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 6.4 करोड़ रुपये और पांचवें दिन मंगलवार को 6 करोड़ रुपये की कमाई की। छठे दिन बुधवार को फिल्म ने 2.89 करोड़ रुपये जुटाए। इस तरह ‘मिराय’ का टोटल कलेक्शन अब 59.89 करोड़ रुपये हो चुका है, जो इसके शानदार रन को दर्शाता है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने किया चौंकाया
भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशों में भी ‘मिराय’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने सिर्फ छह दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.6 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है।
कहानी और बजट ने बढ़ाया आकर्षण
कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी ‘मिराय’ 60 करोड़ रुपये के बड़े बजट में तैयार हुई है। फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इसका हाई-क्वालिटी वीएफएक्स है, जिसे दर्शकों से खूब तारीफ मिल रही है। कहानी एक योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पास एक रहस्यमयी छड़ी है। अपनी ताकत साबित करने के लिए उसे परीक्षा से गुजरना पड़ता है और उसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है।
दमदार स्टार कास्ट से भरी फिल्म
फिल्म में तेजा सज्जा के साथ जगपति बाबू, श्रिया सरन, जयराम, मांचू मनोज, रितिका नायक, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। सभी कलाकारों के प्रदर्शन ने फिल्म की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए हैं।