शबाना आजमी का 75वां जन्मदिन: सोनम, दिव्या और उर्मिला ने सोशल मीडिया पर साझा की दिल को छू लेने वाली यादें

Shabana Azmi Birthday: आज बॉलीवुड की उम्दा अदाकारा शबाना आजमी अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और शबाना के साथ बिताए अपने अनुभव साझा किए।
सोनम कपूर ने शेयर की प्यारी यादें
दिव्या दत्ता ने जताया अपना प्यार
दिव्या दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि शबाना आजमी उनके लिए हमेशा एक आइडल रही हैं। उन्होंने कहा, “जब से बड़े पर्दे पर आपको देखा, आप मेरी फेवरेट बन गईं। जब जिंदगी ने आपसे मिलने का मौका दिया तो भी मैं आपकी मुरीद हो गई। आप कमाल ही हैं शबाना दी। रोज़ आपसे कुछ सीखती हूं, मुझे आपसे प्रेरणा मिलती है।”
उर्मिला मातोंडकर ने ‘मासूम’ की शूटिंग याद की
उर्मिला मातोंडकर ने अपने पोस्ट में फिल्म ‘मासूम’ के 1983 के फोटोशूट की याद ताजा की। उन्होंने लिखा, “छोटी, बेचैन और घबराई हुई मैं शबाना आजमी से मिली। तब से ही हमारे बीच एक अटूट रिश्ता बन गया। आपने मुझे हमेशा जीवन को भरपूर जीने का तरीका सिखाया। बड़े पर्दे पर हमेशा मौजूद रहने, इंस्पायर करने और प्यार देने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे क्वीन।”
तनीषा चटर्जी ने भी दी बर्थ डे विश
दिव्या और उर्मिला के अलावा, तनीषा चटर्जी ने भी शबाना आजमी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि शबाना ने बॉलीवुड में नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम किया है और हमेशा महिला-केंद्रित भूमिकाओं में दमदार अभिनय किया है।
शबाना आजमी: बॉलीवुड की प्रेरणा
शबाना आजमी ने हमेशा अपने दमदार अभिनय और महिला-केंद्रित फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। नई एक्ट्रेस के लिए वह हमेशा प्रेरणा रही हैं। उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उनके योगदान को याद करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।