हनुमान पर टिप्पणी कर फंसे एस.एस. राजामौली: वाराणसी इवेंट के दौरान दिए बयान ने बढ़ाई मुश्किलें
SS Rajamouli: फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली अपनी आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अब वे विवादों में घिर गए हैं। हैदराबाद में हुए एक इवेंट में भगवान हनुमान पर की गई उनकी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया। उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए राष्ट्रीय वानर सेना ने राजामौली के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
तकनीकी खराबी के चलते भावुक हुए राजामौली
राजामौली के बयान पर भड़के धार्मिक संगठन; केस हुआ दर्ज
राजामौली के वक्तव्य के विरोध में राष्ट्रीय वानर सेना के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि भगवान हनुमान के संदर्भ में की गई टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। हालांकि, अभी तक राजामौली की तरफ से इस मामले पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
प्रियंका, महेश बाबू और पृथ्वीराज की तिकड़ी साथ
राजामौली इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘वाराणसी’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है और इसे बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है। हालांकि, अब फिल्म की चर्चा से ज्यादा निर्देशक के विवादित बयान ने सुर्खियां बटोर ली हैं।
