नई दिल्ली। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया। यह पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।
इस दौरान पीएम ने कहा कि यहां मौजूद वर्ल्ड एक्सपर्ट को उत्तर प्रदेश के सिनौली में मिले सबूतों के बारे में जरूर जानना चहिए। ये वैदिक सभ्यता से मेल खाती है।
2018 में वहां एक चार हजार साल पुराना रथ मिला जो की घोड़े से चलता था। मैं आपसे आह्वान करता हूं आप सभी इन साक्ष्यों का हिस्सा बनें और उन्हें पीढ़ियों तक आगे बढ़ाएं।