Monday, February 24, 2025

14 मार्च को दिल्ली महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचे किसान: राजपाल सिंह

सहारनपुर (नागल)।विकास खंड परिसर में आयोजित भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ किसानों से 14 मार्च को दिल्ली में होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई।
बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह पनियाली ने कहा कि दैवीय आपदा भारी ओलावृष्टि के चलते किसानों की फैसले चौपट हुई है, राजस्व विभाग मुआवजा दिलाने में देरी कर रहा है, साथ ही सरकार शुगर मिलों से किसानों के गन्ने का भुगतान दिलाने में भी विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां में खाद की उपलब्धता नहीं है व सैकड़ों की संख्या में खेतों में घूमते आवारा पशु किसानों की फसलों को चौपट करने में लगे हैं। सरकार ने आज तक भी इनकी व्यवस्था नहीं की है।
ब्लॉक अध्यक्ष मूसा प्रधान ने किसानों से 14 मार्च को भारी संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की। बैठक में श्यामवीर सैनी, देवेंद्र राणा, भूरा त्यागी, जितेंद्र चौधरी, अरशद, संजय वालिया, शोएब, गोविंदा गंग़ोली, संजय पंवार, कृपाल सिंह, बलबीर चौधरी आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय