Saturday, May 11, 2024

इटावा में गैस लीकेज से लगी आग, पत्नी-बच्चे को बचाने में युवक झुलसा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

इटावा। जनपद के थाना भरथना क्षेत्र अंतर्गत नगला कोठी गांव में घर पर खाना बनाते समय गैस लीकेज होने से आग लग गई। आग देख पत्नी और बच्चे को बचाते समय युवक झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

नगला कोठी गांव में गृहस्वामी नितिन ने बताया कि रविवार देर रात उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी तभी सिलेंडर से गैस लीकेज होने पर घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग के बीच में घिरे पत्नी और बच्चे को बचाकर सुरक्षित घर के बाहर निकाला। इस दौरान वह आग की चपेट में आकर झुलस गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया और झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। आग से गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय