नयी दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 129348.85 करोड़ रुपये की पहली पूरक अनुदान मांग को राज्यसभा में पेश किया।
चौधरी ने कहा कि इस पहली पूरक अनुदान मांग में 79 अनुदान और चार विनियोग शामिल हैं जिसमें 129348.85 करोड़ रुपये के सकल अतिरिक्त व्यय को अधिकृत करने के लिए संसद की मंजूरी मांगी गयी है।
उन्होंने कहा कि इसमें कुल मिलाकर 58378.21 करोड़ रुपये के शुद्ध नकद व्यय से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। इसके साथ ही मंत्रालयों और विभागों की कुल मिलाकर 70968.15 करोड़ रुपये की प्राप्तियां या वसूली को भी इसमें शामिल किया गया है।इसके अतिरिक्त 2.49 करोड़ रुपये के टोकन प्रावधान किये गये हैं जिनमें नयी सेवाओं या सेवा से जुड़े व्यय के लिए मांग की गयी है।