सहारनपुर। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ने गुंडा एक्ट के तहत दोषी पाए गए पांच आरोपियों को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
जिला बदर किए गए आरोपियों में आमिर निवासी रसूलपुर, हर्ष उर्फ छंगा निवासी सढौली, लोकेश निवासी वाजिदपुर, अहसान निवासी कपूरी और प्रिंस निवासी मोहल्ला अफगानान थाना तीतरो शामिल है।