मेरठ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन(एफएसडीए) की टीम ने कुट्टू के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नवरात्र के व्रत में इस्तेमाल होने वाले कुट्टू के आटे और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। जिनकों जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आने पर कार्रवाई की जाएगी।
एफएसडीए की टीम ने मेरठ में कई स्थानों पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के दो और सावा चावल का एक नमूना लिया। टीम ने 8.7 किलो कुट्टू सीज किया। गंगानगर से कुट्टू के आटे के दो और सिंघाड़े के आटे का एक नमूना लिया।
कंकरखेड़ा से कुट्टू के आटे के दो, सवां के चावल, साबूदाना और मूंगफली दाना का एक-एक नमूना लिया। हस्तिनापुर से कुट्टू के आटे, सेंधा नमक और सवां चावल का एक-एक नमूना लिया। सरधना, सकौती टांडा से सावा के चावल का एक और कुट्टू की गिरी से दो नमूने लिए।