Saturday, May 24, 2025

मेरठ में एफएसडीए की छापेमारी की कुट्टू का आटा सीज, नमूने जांच के लिए भेजे

मेरठ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन(एफएसडीए) की टीम ने कुट्टू के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नवरात्र के व्रत में इस्तेमाल होने वाले कुट्टू के आटे और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। जिनकों जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

एफएसडीए की टीम ने मेरठ में कई स्थानों पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के दो और सावा चावल का एक नमूना लिया। टीम ने 8.7 किलो कुट्टू सीज किया। गंगानगर से कुट्टू के आटे के दो और सिंघाड़े के आटे का एक नमूना लिया।

 

 

कंकरखेड़ा से कुट्टू के आटे के दो, सवां के चावल, साबूदाना और मूंगफली दाना का एक-एक नमूना लिया। हस्तिनापुर से कुट्टू के आटे, सेंधा नमक और सवां चावल का एक-एक नमूना लिया। सरधना, सकौती टांडा से सावा के चावल का एक और कुट्टू की गिरी से दो नमूने लिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय