मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को विधानसभा को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी मोहर का मामला के संदर्भ में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पाया है कि फर्जी हस्ताक्षर तथा नकली मुहर वाले कुछ बयान सचिवालय में आए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और राज्य सरकार ने भी इसे उतनी ही गंभीरता से लिया है।
इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसके पीछे कौन है इसकी जांच चल रही है। मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।