Tuesday, April 8, 2025

पंजाब में गैंगस्टर सक्रिय, बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं : फतेहजंग सिंह बाजवा

चंडीगढ़। पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब की कानून व्यवस्था, गैंगस्टरवाद और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई बदसलूकी पर चिंता व्यक्त की। बाजवा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के चलते स्थिति बेहद खराब हो गई है।

उन्होंने राज्य में गैंगस्टर गतिविधियों के बढ़ने और आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब के मुद्दों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया। बाजवा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की और 26 जनवरी को डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पंजाब की स्थिति को और खराब कर दिया है। पंजाब में गैंगस्टर सक्रिय हैं, हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पंजाब सरकार इन मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में हरमंदिर साहिब के गलियारे में पुलिस थाना होने के बावजूद ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जिससे साफ पता चलता है कि राज्य में कानून का राज नहीं है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में कोई भी अधिकारी या मंत्री ऑफिस में नहीं है। एक महीने से कोई मंत्री दफ्तर नहीं आया है, इससे प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। पंजाब बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए बाजवा ने कहा कि भाजपा दिल्ली में शत प्रतिशत जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार कांग्रेस के वोट प्रतिशत में गिरावट के कारण आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ था, लेकिन इस बार बीजेपी के वोटों में वृद्धि होने की संभावना है।

भाजपा दिल्ली में बड़ी जीत दर्ज करेगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि हम न तो गाड़ी लेंगे, न घर लेंगे, लेकिन अब उनके पास दर्जनों गाड़ियां और 200 पुलिसकर्मी हैं। ये लोग बहुरूपिए हैं, जिन्होंने पहले लोगों से समर्थन लिया था, लेकिन अब पंजाब में उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। बाजवा ने आगे कहा कि पंजाब के लोग अब आम आदमी पार्टी की असलियत को समझ चुके हैं और को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा। हम 100 प्रतिशत सुनिश्चित हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और हम इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय