जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली। वो अब सीएम पद से इस्तीफा देंगे और इसके लिए राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे।
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि गहलोत शाम 5.30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
गहलोत ने कहा कि ‘हम जनादेश का सम्मान करते हैं।’
[irp cats=”24”]
चुनाव आयोग के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने 114 सीटें जीत लीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 70 सीटें आईं।