Wednesday, January 22, 2025

विद्यालय की छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों का किया जाए सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण- मनीष बंसल 

सहारनुपर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में पी0एम0श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबन्ध समिति एवं सलाहाकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों का सामान्य स्वास्थय परीक्षण 15 अगस्त से पूर्व किये जाने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये इसके साथ-साथ विद्यालय परिसर में फागिंग एवं कीटनाशक का छिडकाव करने के लिये कहा।
डीएम मनीष बंसल ने आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत माक ड्रिल कराये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा सी0एफ0ओ0 को निर्देश दिये। परिसर में पानी की जाॅच के लिए जल निगम ग्रामीण के माध्यम से कराये जाने के लिए निर्देश दिये। विद्यालय की बाउन्ड्री की ऊॅचाई बढाने के तहत उन्होने आयुक्त एन0वी0एस0 को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजे जाने के निर्देश विद्याालय प्राचार्य को दिये, परिसर में उपलब्ध हैंडपम्प के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा। बैठक में उपस्थित सांसद सहारनपुर के प्रतिनिधि से विद्यालय में दो कक्षो के निर्माण किये जाने का अनुरोध किया गया।
विद्यालय में आगामी प्रवेश परीक्षा के लिए चयन परीक्षा आनलाईन आवेदन की तिथि 16 सिम्बर 2024 निर्धारित है जिसमें कक्षा 05 में अध्ययनरत अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकरण कराये जाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष  मांगेराम चैधरी, सांसद सहारनपुर के प्रतिनिधि संदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान सुरेन्द्र सिहं, प्राचार्य राजकुमार गौतम, जवाहर नवोदय विद्यालय सहारनपुर, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार, जिला सूचना अधिकरी दिलीप गुप्ता, डाॅ0 अंजली ध्यानी, धर्मेन्द्र, नरेन्द्र सिंह यादव एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!