Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर का स्वास्थ्य विभाग कांवड़ियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार, 41 स्वास्थ्य शिविर लगाए

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में कांवड़ यात्रा पर्व के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद में कांवड़ यात्रा में कावड़ियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 41 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में कांवड़ियों के लिए एक विशेष वार्ड एवं 20 बैंड आरक्षित किए गए हैं तथा जिला मुख्यालय सहित समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कांवड़ियों के आगमन मार्ग पर 24 * 7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर 108 एंबुलेंस सेवा की 33 एंबुलेंस तैनात की गई है ,तीन ए एल एस तथा किसी भी प्रकार की आकस्मिता की स्थिति में 102 एंबुलेंस की सेवा की 24 एंबुलेंस सहित कुल 60 एम्बुलेंस कांवड़ यात्रा हेतु उपलब्ध रहेंगी।

 

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में ऐसे मार्ग जो कांवड़ियों के लिए कम चौड़े हैं, ऐसे 10 आवागमन मार्गों पर मोटरसाइकिल द्वारा चिकित्सा सुविधा प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक उपलब्ध करायी जाएगी, उन्होंने बताया कि इस बार कावड़ यात्रा में स्वास्थ्य शिविर की दूरी एवं मार्ग का पता लगाने के लिए विशेष रूप से QR कोड़ बैनर भी बनवाकर लगाये गए हैं जिन पर कांवड़ यात्री कोड को स्कैन करके गूगल मैप पर निकटतम स्वास्थ्य शिविरो की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

जनपद के समस्त स्वास्थ्य शिविरो पर सांप के काटने एवं कुत्ते के काटने पर कहां पर निकटतम उपचार करा सकते हैं , इसकी जानकारी के लिए बैनर लगाए गए हैं उन्होंने बताया कि समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी स्नेक वेनम एवं एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय