मुज़फ्फरनगर में भाकियू नेता ने बीजेपी का प्रचार वाहन रोका, मोदी-योगी को दी गालियां, गांव में न घुसने की धमकी
Mon, 26 Jul 2021

मुजफ्फरनगर -केंद्र सरकार और भाजपा का विरोध करते-करते आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता इतने उत्तेजित हो गए कि उन्होंने भाजपा की प्रचार गाड़ी को भी रोक कर चालक से भी दुर्व्यवहार कर दिया।
आज देर शाम छपार टोल प्लाजा पर धरना दे रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी भाजपा की प्रचार गाड़ी को रोककर चालक के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग करते नजर आ रहे हैं और चालक को मुजफ्फरनगर जनपद के किसी भी गांव में घुसने पर इलाज करने की धमकी दे रहे है।