गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र के आरडीसी में काम करने वाले एक होमगार्ड को शराब के पैसे ना देना स्वीपर को महंगा पड़ गया। होमगार्ड ने गाली गलौच करते हुए स्वीपर का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया।
पीड़ित का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी होमगार्ड ने मोबाइल वापस नहीं किया। पटेल नगर निवासी सोनू आरडीसी में काफी समय से स्वीपर का काम करता है। सोनू का आरोप है कि अटौरा निवासी एक युवक उसके पास पहुंचा। युवक होमगार्ड है। शराब के नशे में होमगार्ड ने उससे पैसे मांगे। सोनू ने जब पैसे नहीं दिए तो आरोपी होमगार्ड ने गाली गलौच करते हुए सोनू का मोबाल छीन लिया।
मोबाइल छीनने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी कर वापस लौट आई। होमगार्ड ने मोबाइल स्विच आफ कर दिया है। कविनगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।