मेरठ। विवेक की बहन प्रीति को जब पता चला कि उसके पति ने ही भाई विवेक की हत्या है तो वह राेते हुए बोली कि इसे भी गोली मार दो। विवेक की बहन प्रीति को जब पुलिस ने शनिवार रात को बताया कि उसके पति तनुज ने ही विवेक की हत्या की है, तो वह अवाक रह गई। रोते हुए पुलिस से बोली कि इसने मेरे भाई को मार दिया, इसको भी गोली मार दो। विवेक की मां मिथलेश रोते हुए बस यही कहती रहीं कि बेटी के पति ने ही घर बर्बाद कर दिया। इकलौता बेटा था, सबकुछ खत्म कर दिया।
पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि मूल रूप से मुजफ्फरनगर के भौकरहेड़ी निवासी तनुज कुमार ने ही विवेक की हत्या की तहरीर दी थी। रिपोर्ट में वह वादी था। उसने ही हत्या की है, यह बात सामने आने के बाद अब विवेक की बहन प्रीति और मां मिथलेश ने तनुज के खिलाफ हत्या की दूसरी तहरीर दी है।
दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ा दी गई हैं। मुकदमे में खुद वादी बन गया तनुज, अंतिम संस्कार के समय रोने का नाटक करता रहा। तनुज कुमार कितना शातिर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह पुलिस की तफ्तीश को भटकाने के लिए झूठी बातें बताता रहा। कभी विवेक की गर्लफ्रेंड पर सवाल उठाए तो कभी उसके दोस्तों के नाम लेता रहा।