Monday, July 1, 2024

मुजफ्फरनगर में रिश्तेदार ने उधारी के पैसों के बदले फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर जमीन का कराया बैनामा

मुजफ्फरनगर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम सैद नगला निवासी एक पीड़ित व्यक्ति सैयद पुत्र मंजूर पहुंचा जहां उसने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उसने मज़बूरी में अपने दूर के रिश्तेदार नईम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम रथेड़ी थाना नई मंडी से पैसे उधार लिए थे, जिसकी आवाज में पीड़ित के रिश्तेदार नईम ने पीड़ित सैयद से 1 साल में पैसे वापस करने के वादे पर जमीन का इकरारनामा लिखवाया था। पीड़ित सैय्यद का आरोप है कि 1 साल की मियाद पूरी होने से पहले ही पीड़ित मंजूर ने कई बार अपने रिश्तेदार नईम को तहसील में जाकर पैसे वापस लेकर इकरारनामा वापस करने का आग्रह किया मगर नईम के मन में बेईमानी के चलते उसने ऐसा नहीं किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

इस दौरान कुछ दिन पूर्व विपक्षी नईम ने धोखाधड़ी व जालसाजी करके पीड़ित की जमीन के फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कराकर 06-09-2023 को पीड़ित सैय्यद को तहसील सदर जिला मुजफ्फरनगर बुलाया और इकरारनामा वापस करने की बात कह कर फर्जी दस्तावेजो पर पीड़ित के साइन करा लिए क्योंकि पीड़ित मंजूर उर्दू जानता था तो कागजों में लिखी हुई हिंदी वह कुछ भी समझ नहीं पाया एवं साइन करने के बाद ली गई रकम भी नईम को नगद वापस कर दी।

 

पीड़ित का आरोप है कि 15-10-2023 को करीब 12 बजे पीड़ित जब अपने खेत पर पानी चल रहा था तो आरोपी नईम अपने अन्य साथियों के साथ हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी इस दौरान एक व्यक्ति एहसान ने अपने हाथ में लिए तमंचा पीड़ित के ऊपर जान से मारने की नियत रखते हुए धमकी देते हुए कहा कि हमने तुझसे धोखे से इकरारनामा वापस करने के कागजात बताकर तेरी जमीन का बैनामा करा लिया है और अगर आज के बाद तू खेत में दिखाई दिया या तूने फसल काटने की कोशिश की तो तुझे भट्टे में छोड़ देंगे।

 

पीड़ित सैय्यद द्वारा इस मामले कि सूचना संबंधित थाने में दी लेकिन आरोपी दबंग होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जिस कारण आज पीड़ित सैय्यद द्वारा एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर जान-माल की सुरक्षा एवं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय