Thursday, January 23, 2025

मुजफ्फरनगर में ‘बाबा के बुलडोजर’ ने ढहाया ग्राम प्रधान का मकान, जमकर हुआ हंगामा

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निरधना में सरकारी भूमि पर बन रहे ग्राम प्रधान के मकान पर योगी बाबा के बुलडोजर का कहर बरस पडा। भारी फोर्स के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मकान के रूप में हो रहा अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। हालांकि इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पडा।

मिली जानकारी के अनुसार चरथावल क्षेत्र के गांव निरधना में ग्राम प्रधान आलम द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत किसी ग्रामीण द्वारा अधिकारियों को दी गयी।

जिसकी सूचना पाकर नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह, कानूनगो प्रवीण गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम थाना प्रभारी राकेश शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची।

जैसे ही प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरु की। मौके पर हंगामा खडा हो गया। ग्राम प्रधान के परिवार की महिलाएं बुलडोजर के आगे अड गईं और अधिकारियों पर किसी तरह कार्यवाही ना करके वापिस जाने का दबाव बनाना चाहा।

काफी देर तक हुए हंगामे के बाद भी प्रशासनिक टीम टस से मस नहीं हुई और भारी फोर्स की मौजूदगी में ग्राम प्रधान के बन रहे मकान को आखिरकार बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

अधिकारियों की इस कार्यवाही की क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रशंसा की जा रही है और कहा जा रहा है कि गलत कार्य करने वाला कितना ही बलशाली हो बख्शा नही जायेगा।

राजस्व अधिकारी हरेंद्र पाल ने बताया कि ग्राम प्रधान निर्धना आलम सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध मकान बना रहा था शासन के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान का ध्वस्तीकरण किया गया है

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!