Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में सभासदों ने भी भरे पर्चे, 55 वार्ड में आये बीजेपी समेत गठबंधन के प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के अतिम दिन पर्चा भरने के लिये कचहरी में भारी भीड उमडी। भाजपा व सपा द्वारा बीती देर रात सभासदी के टिकट घोषित करने के कारण आज भाजपा व सपा के सभासद प्रत्याशी पर्चा भरने के लिये पहुंचे, जिसमें वार्ड एक से 55 तक भाजपा व सपा के अलावा अन्य दलों के साथ ही निर्दलीय चुनाव लड रहे सभासदों ने भी पर्चे भरे।

वार्ड एक से भाजपा प्रत्याशी राजेश देवी, दो से रीना, तीन से इंद्रपाल, चार से विनीत जाटव, पांच से पार्वती सिद्धार्थ, छह से रीतू त्यागी, सात से सलीम, आठ से तनु कश्यप, नौ से राजकिरण, दस से मिहिका गुप्ता, 11 से प्रशांत चौधरी, 12 से श्रवण मोघा, 13 से अनुराग पाल, 14 से संगीता त्यागी, 15 से अंजना शर्मा, 16 से विवेक गर्ग, 17 से प्रशांत गौतम, वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता बालियान ने नामांकन भरा।

वार्ड 19 से योगेश मित्तल, 20 से हनीपाल, 21 से रजत धीमान, 22 से पूजा पाल, 23 से अमित पाल, 24 से सतीश कुकरेजा, 25 से राजीव शर्मा, 26 से देवेश कौशिक, 28 से मोहित मलिक, 29 से भूपेन्द्र प्रजापति, 31 से बॉबी सिंह, 32 से मानिका पाल, 33 से लीजू जैन, 34 से पूनम वर्मा, 35 अमित शर्मा, 36 से पारूल मित्तल, 37 से प्रेमी छाबडा, 38 से मीनू देवी, 39 से रविकांत शर्मा, 4० से कुसुम लता पाल, 41 से हिमांशु कौशिक, 42 से अमित तोमर, 43 शाहना अख्तर, 44 से नूर मौहम्मद, 46 नूर मौहम्मद, 47 गोविंद सैनी व 49 से मनोज वर्मा ने पर्चा भरा।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी गठबंधन के सभासद पद के प्रत्याशियों के अलावा बसपा व कांग्रेस के सभासद प्रत्याशियों ने भी पर्चे भरे, जबकि कई प्रत्याशी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ भी मैदान में उतर गये है, जिसमें गांधी कालोनी से अमित पटपटिया, ब्रहमपुरी से संजय सक्सेना, कृष्णापुरी से कंवरपाल वर्मा,सिविल लाइन से नरेश मित्तल, द्वारकापुरी से प्रियांक के नाम मुख्य है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय