मुजफ्फरनगर। स्वच्छता जागरूकता अभियान में खर्च राशि की मांग को लेकर आज ग्राम प्रधानों ने विकास भवन घेरकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रधानों ने सीडीओ को भी अपने बीच में बैठा लिया। इस दौरान भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी प्रधानों के धरने में पहुंचे। जनपद में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत खर्च की धनराशि दिलाने के मामले में जिले के प्रधानों ने विकास भवन का घेराव किया। इस दौरान प्रधानों ने सीडीओ को अपने बीच में बैठा लिया। प्रधानों ने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी भी दी है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी प्रधानों के समर्थन में धरने पर जाकर बैठ गए हैं। स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक गांव में आरएफसी सेंटर बनाए गए हैं, इनका भुगतान प्रधानों को नहीं किया जा रहा है। इससे नाराज प्रधान बुधवार को विकास भवन पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि प्रधानों को उनका हक मिलना चाहिए। प्रधानों से जो काम प्रशासन ने कराया है, उसका हर हाल में उन्हें भुगतान मिलना चाहिए। सीडीओ संदीप भागिया ने शीघ्र ही भुगतान कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।