Saturday, May 10, 2025

मुज़फ्फरनगर में महिला ने ससुरालियों पर लगाया यौन उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, न्याय की लगाई गुहार

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति शहजाद के साथ शुक्रवार को मीडिया सेंटर पहुंचकर पत्रकारों के समक्ष आपबीती साझा की। महिला ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की।

लखनऊ बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन का एक और केंद्र ,11 को होगा उद्घाटन

पीड़िता, जो कस्बा बुढ़ाना के लहसुना रोड स्थित सफीपुर पट्टी की निवासी है, ने बताया कि 5 मई की रात वह अपने बच्चे के साथ कमरे में सो रही थी, तभी उसके ससुर ने कमरे में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर पीड़िता के अनुसार देवर शौकीन, अहसान, वाजिद, मोहसिन, भतीजा आरिफ और जेठानी फरीदा समेत अन्य परिजन वहां आ पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे।

कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन बोली- खत्म कर देना चाहिये पाकिस्तान

पीड़िता का आरोप है कि देवर अहसान ने सबके सामने उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की और पूरे परिवार ने उसके बच्चे को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। शोर सुनकर जब पति शहजाद नीचे आया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। महिला ने बताया कि पड़ोसियों के हस्तक्षेप से किसी तरह उन्हें बचाया गया।

पीड़िता ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसने थानाध्यक्ष बुढ़ाना को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने केवल ससुर के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान किया, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।

महिला ने कहा कि उसे और उसके पति को ससुराल से बाहर निकाल दिया गया है और अब वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं। पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय