नोएडा। नोएडा में नौकरी पर जाने वाले लोगों के बंद पड़े मकानों में घुसकर पैसे, जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय चोर गैंग के दो शातिर बदमाशों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी, जेवरात समेत अन्य सामान बरामद किया है। बदमाश ’मास्टर की’ से किसी भी ताला को पलक झपकते खोलने में माहिर है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद
प्रेस वार्ता के दौरान एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-71 स्थित जागृति अपार्टमेन्ट स्थित एक घर से नकदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान के अलावा ममूरा सेक्टर-66 एक घर में घुसकर नकदी व जेवरात की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय चोर गैंग के दो शातिर बदमाश जितेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र तथा राजेश उर्फ गंजा पुत्र किशनलाल को आज थाना पुलिस ने गोपनीय व इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गढ़ी गोल चक्कर के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 7 लाख 72 हजार रूपये नकद, चोरी का भारी मात्रा में आभूषण, अवैध चाकू व एक स्कूटी बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी
एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में अपने वाहनों के नम्बर प्लेट उतारकर रैकी करके बन्द पडे़ घरों में मास्टर की मदद से ताला खोलकर व तोड़कर घरों में से कीमती सामान, पैसा व ज्वैलरी आदि चोरी करते है। उन्होंने बताया कि चोरी करने के बाद कुछ दूर जाकर अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगाकर भाग जाते हैं। दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने साथियो के साथ गोपनीय रूप से बंद पडे मकान में चोरी करके जेवरात को तुरन्त केमिकल से साफ कर देते है एवं बेच देते है तथा कुछ जेवरात को साफ करके अपने पास प्रयोग के लिए रख लेते है। केमिकल से जेवरात को इसलिए चोरो द्वारा स्वयं साफ किया जाता है कि उसकी पहचान वादी द्वारा कम हो सके। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय चोर है। इनके गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।