नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के तीनों विधानसभा क्षेत्र नोएडा, दादरी एवं जेवर की कानून व्यवस्था को लेकर सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में जिला व पुलिस प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में जिले की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की गई।
बैठक में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, नरेंद्र भाटी, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली के साथ पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल सीपी शिव हरी मीणा, बबलू कुमार, डीसीपी रामबदन सिंह, साद मियां खान सहित अन्य संबंधित पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कानून व्यवस्था सुदृढ हुई है। बैठक में कानून व्यवस्था को और कैसे सुदृढ़ किया जाए, इसको लेकर कई मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे एवं सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर के नोएडा और दादरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए साथ ही मैट्रो स्टेशनों एवं मार्केटों में वाहनों से लगने वाले जाम एवं नोएडा में पार्किग व्यवस्था ठीक किया जाए। साइबर क्राईम की घटनायें जो बढ़ रही है उसको रोकने के लिये जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। नोएडा के सभी सेक्टरों एवं गांवों में पुलिसिंग पेट्रोलिंग बढायी जाए, जिससे अपराधियों में भय पैदा हो। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। थानों में जो भी पीड़ित शिकायत लेकर जाएंें उच्चाधिकारी द्वारा उसकी बात को धैर्य से सुना जाएं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर आये दिन दुर्घटनायें होती है।
इसके लिए वहां पर पेट्रोलिंग बढायी जाए। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जानी चाहिये। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। बैठक में भू-माफिया, साइबर क्राइम, ट्रैफिक, अवैध कॉलोनी, यातायात उल्लंघन, बिजली, अतिक्रमण, अवैध ईंट मंडी, पॉल्यूशन आदि समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याएं सुनने के बाद पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने कहा कि आज बैठक में जो मुद्दे आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं, उनका जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य योजना तैयार कर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी।