Wednesday, May 14, 2025

शाहपुर में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर अरमान के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल, तमंचा और बाइक बरामद

शाहपुर। थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ शाहपुर थाना क्षेत्र के धनायन मार्ग पर उस समय हुई जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश अरमान को पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और बाइक बरामद की है।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर बीजेपी के मंत्री ने दिया आपत्तिजनक बयान, BJP ने लगाई फटकार

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार को शाहपुर पुलिस धनायन मार्ग पर नियमित चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध युवक बाइक से चांदपुर की ओर से आता दिखा। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, इसी दौरान उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर गया। गिरते ही उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में जा लगी। घायल बदमाश की पहचान गांव कसेरवा निवासी अरमान पुत्र मोहम्मद दीन के रूप में हुई है।

मुजफ्फरनगर में हुई थी छात्रा से छेड़छाड़, दोषी को तीन साल की सजा और जुर्माना

सीओ ने बताया कि अरमान शाहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था। वह एक अन्य मामले में भी वांछित था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अरमान को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बेटी अदिति का बना फर्जी अकाउंट, मोदी-योगी को बताया ‘राक्षस’,भड़क गए अखिलेश यादव

इस मामले में थाना प्रभारी जय सिंह भाटी ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चल रहा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि घायल अरमान किस अपराध की योजना बनाकर निकला था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय