गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण तोगड़िया साहिबाबाद पहुंचे। राजेंद्रनगर सेक्टर-2 के एक निजी अस्पताल में उन्होंने चिकित्सकों एवं प्रबुद्धजनों के संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस्राइल की तर्ज पर बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत सरकार को आगे आना होगा। पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश के भी दो टुकड़े न हों, इससे पहले मोदी सरकार को सख्त कदम उठाना होगा।
उन्होंने संभल मामले पर कहा कि जहां पुलिस पर हमला होता है, इससे निंदनीय और कोई घटना नहीं हो सकती। पहले तो मस्जिदों में शिवलिंग निकलता था अब घरों में भी शिवलिंग मिलने लगा है, यह अच्छी बात है। हम सब वहां जाकर पूजा करेंगे। यूपी में योगी आदित्यनाथ के नाम की चर्चा और उन्हें प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि वह यह भाजपा तय करेगी। वह तो योगी एवं मोदी दोनों के साथ हैं।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
जनसंख्या नियंत्रण पर कानून पर उन्होंने कहा कि जब तक कानून नहीं बनता तब तक प्रत्येक हिंदू परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए। जब देश में कानून लागू हो जाए तो सभी के लिए परिवार में दो बच्चे ही अनिवार्य होना चाहिए। अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने महाकुंभ में सहयोग करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था कुंभ में प्रतिदिन आठ हजार लोगों के रहने खाने की व्यवस्था करेगी। कुंभ के लिए एक कंबल बैंक भी बनाए जाने की बात कही।