गोरखपुर। गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज के टोला भरोहिया में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहाँ एक रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया।
आरोपी राहुल को गिरफ्तार करने के दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और डंडों से हमला किया, जिससे दारोगा सचिन कुमार और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले के बाद आरोपी को छुड़ा लिया गया और पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
घटना की सूचना मिलने पर कैम्पियरगंज के सीओ और थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपित की मां समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी राहुल और उसके परिवार के अन्य पुरुष सदस्य फरार हैं। मामले की जांच चल रही है, और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।