Wednesday, May 14, 2025

शामली में डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

शामली – विकास भवन सभागार, शामली में आज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख उद्योग संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर समाधान के निर्देश दिए गए।

मुजफ्फरनगर में सील होटल में फिर चल रहा था अनैतिक कारोबार, पुलिस की छापेमारी में सब उजागर

बैठक में जिलाधिकारी ने हिण्डन नदी के स्वच्छ अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से समाधान की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के एकल खिड़की योजना, निवेश मित्र योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति की समीक्षा भी की।

मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में कड़ी प्रगति के अभाव पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर में अन्नू चौधरी प्रकरण- गौताखोरों ने गंगनहर से पिस्टल किया बरामद

नेप्स योजना के अंतर्गत आईटीआई के प्रधानाचार्य की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए और जब तक समाधान नहीं होगा, उनका वेतन रोकने का आदेश दिया।

मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

साईंमां और लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल ने औद्योगिक क्षेत्र से पूर्वी यमुना नहर तक की नाले की

पाइपलाइन में बार-बार रुकावट की समस्या उठाई। जिलाधिकारी ने इसका समाधान सुनिश्चित करने के लिए सर्वे करने का निर्णय लिया और कहा कि यह कार्य बुधवार, 14 मई को सुबह 12:00 बजे सभी अधिकारियों के साथ किया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में ‘छाती फटा’ गिरफ्तार, विभिन्न ज़िलों में किये थे डकैती समेत 16 जघन्य अपराध

बैठक में विद्युत वितरण खंड प्रथम और सिंचाई एवं राज्य कर विभाग से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उपायुक्त उधोग जेस्मिन सहित जिला स्तरीय अधिकारी और उद्योग बन्धु आशीष जैन, अंकित गोयल आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय