Wednesday, May 8, 2024

इलाज कराने आए तजाकिस्तान के नागरिकों से ईरानी गिरोह ने उड़ाए दो हजार डॉलर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। तजाकिस्तान से नोएडा उपचार करने आए पांच लोगों से ईरानी गिरोह के लोगों ने पुलिस अधिकारी बन कर 2000 डॉलर की ठगी कर ली। पीडि़तों ने इस मामले में कोतवाली सेक्टर 126 पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तजाकिस्तान नागरिकों के फैसिलेटर व ट्रांसलेटर मोहम्मद महमूद ने पुलिस से शिकायत की है की उनके पांच क्लाइंट तजाकिस्तान से नोएडा स्थित जेपी अस्पताल में इलाज करने के लिए आए हैं। यह सभी एक होटल में ठहरे हुए हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शनिवार को पांचों जेपी अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने के बाद अस्पताल से सेक्टर 135 की तरफ जा रहे थे। नोएडा एक्सप्रेसवे जाने वाली रोड पर पहुंचने पर एक कार उनके सामने आकर रूकी। कार में तीन लोग सवार थे। तीनों खुद को अधिकारी बात कर वीजा और पासपोर्ट चेक करने के लिए कहा। पांचों ने अपना पर्स निकालकर तीनों को चेक करने के लिए दे दिया।

दस्तावेज चेक करने के बाद बदमाशों ने वीजा और पासपोर्ट को सही बताते हुए पांचों को जाने की इजाजत दे दी। थोड़ी देर बाद जब विदेशी नागरिकों ने अपना पर्स खंगाला, तो उसमें रखे डॉलर गायब थे।

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय