भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद अब एक तरफ जहां भाजपा में नई सरकार और मुख्यमंत्री पद को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद पार्टी के भीतर चिंतन-मनन का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विस चुनाव में मिली हार पर मंथन करने के लिए मंगलवार को सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है।
मंगलवार सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पराजित प्रत्याशी भी शामिल होंगे। इस बैठक में पार्टी के हार के कारणों की विधानसभावार समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि इसी बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुन सकती है। इस रेस में चुरहट से चुनाव जीते अजय सिंह (राहुल भईया) का नाम सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 66 सीटें ही मिल पाई। जबकि 2018 में कांग्रेस के 114 विधायक चुनकर आये थे।