Tuesday, May 20, 2025

कुरकुरे ने सारा अली खान को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर

नयी दिल्ली – स्नैक ब्रांड कुरकुरे ने अभिनेत्री सारा अली खान को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

सारा ने अपने खास अंदाज में इंस्टाग्राम रील बनाकर इस गठजोड़ के बारे में जानकारी साझा की है। सारा ने एक चटपटी कविता के साथ इस मसालेदार गठजोड़ के बारे में जानकारी देते हुये लिखा है “तो कल मैंने शेयर की थी एक चटपटी न्यूज। फन, मसाला, मस्ती, दोज आर योर क्लूज। इल विल टेक अवे ऑल योर ब्लूज, नो मैटर व्हाट फ्लेवर यू चूज… इट्स टाइम टु टेल यू हैप्पिली, सारा इज नाउ ए पार्ट ऑफ द कुरकुरे फैमिली।”

कुरकुरे की एसोसिएट निदेशक और ब्रांड लीड नेहा प्रसाद ने कहा, “अपने मनोरंजक व्यक्तित्व के साथ सारा कुरकुरे की मसालेदार फैमिली की खास सदस्य बनकर सामने आएंगी। उनके उल्लास से भरे और प्रसन्न व्यक्तित्व में कुरकुरे की झलक है और हमें विश्वास है कि लोग उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में देखकर बहुत खुश होंगे। हमारा मानना है कि इस गठजोड़ से न केवल हमारे ब्रांड की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि खुश रहने का हमारा संदेश और भी स्पष्ट होकर लोगों के सामने आएगा।”

सारा अली खान कुरकुरे के आगामी विज्ञापनों का हिस्सा होंगी और देश के सभी पारंपरिक एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ब्रांड एवं इसके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करेंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय