नोएडा। कड़ाके की पड़ रही ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं और इसी में कई हादसे ऐसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कुछ ऐसा ही हादसा नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में हुआ।
जहां गुरुवार रात तेज ठंड से बचने के लिए एक व्यक्ति ने अपने घर में गैस की भट्टी जलाई और सो गया। भट्टी से निकलने वाले धुएं से दम घुटने के कारण उसकी और उसके तीन माह के बच्चे की मौत हो गई। जबकि, उसकी पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत शंभू (35), अपनी पत्नी (30), तीन माह के बच्चे के साथ छिजारसी कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। वह सिलाई का काम करते थे। गुरुवार रात में गैस की भट्टी जलाने के कारण दम घुटने से शंभू और बच्चे की मृत्यु हो गई है। जबकि, पत्नि एसजेएम हॉस्पिटल छिजारसी में एडमिट है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि घर में जलाई गई भट्टी के कारण ही हादसा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।